न्यूज 127. हरिद्वार।
हरिद्वार नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में सख्त रुख अपनाया है। निगम की विशेष टीमों ने पिछले तीन दिनों में 150 से अधिक चालान काटकर प्लास्टिक उपयोग करने वालों और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार अभियान के तहत निगम प्रशासन ने इस मुहिम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 09 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। सभी सैनिटरी इंस्पेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से चालान करने की जिम्मेदारी दी गई है। निगम ने प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन चालान का लक्ष्य भी निर्धारित किया है, ताकि अभियान की रफ्तार और निगरानी दोनों कायम रहें।
निगम प्रशासन द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक की 21 प्रतिबंधित वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, कपड़े जैसे दिखने वाले नॉन-वोवन बैग्स पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्हें अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक की श्रेणी में शामिल किया गया है। निगम की टीमें इन बैग्स के बड़े गोदामों और सप्लाई प्वाइंट्स पर छापेमारी कर रही हैं।
इस अभियान के संबंध में महापौर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम किसी भी कीमत पर प्लास्टिक के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं करेगा। नागरिकों से अपील है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
वहीं सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि निगम की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। सभी नोडल अधिकारी और सैनिटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना कार्रवाई कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ी से आगे बढ़ेगा, ताकि हरिद्वार को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाया जा सके।





