न्यूज 127, हरिद्वार
हरिद्वार में एक नामी चिकित्सक के परिवार को धमकी भरा फोन आने से सनसनी फैल गई। शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र भावेश प्रताप से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 3.5 लाख की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर परिवार के बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, शिवलोक निवासी डॉ. जितेंद्र चंदेला लंबे समय से होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। उनके पुत्र भावेश प्रताप भी चिकित्सक हैं और अपने पिता के साथ क्लीनिक पर की मरीजों की सेवा करते हैं। बीते दिन डॉ भावेश के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कुंआ खेड़ा लक्सर निवासी आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि “आश्रम बनवाने के लिए 3.5 लाख की आवश्यकता है, रकम नहीं दी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
धमकी मिलने के बाद डॉ भावेश प्रताप ने तुरंत मामले की सूचना रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी और रंगदारी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हरिद्वार में अपराधियों के मन में कानून का भय बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी सूरत में रंगदारी या धमकी जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।





