न्यूज 127.
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए जिनमें से तीन की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर गलत दिशा से आ रहा था और बस से जा भिड़ा।
पुलिस के मुताबिक, चेवेला के पास बजरी से भरे एक टिपर ट्रक ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में भरी बजरी बस पर जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रही है। फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





