एसपी कमलेश उपाध्याय ने सुरक्षित समाज ही समृद्ध राज्य की पहचान का दिया संदेश




Listen to this article

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पुलिस विभाग का जनजागरूकता अभियान, आकर्षण का केंद्र

न्यूज127, उत्तरकाशी
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में “उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव” का शुभारम्भ गरिमामय माहौल में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने राज्यवासियों को रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखण्ड के गौरवशाली 25 वर्षों की उपलब्धियों को जनसहभागिता और जागरूकता के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए जनजागरूकता स्टॉल ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बटोरा। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराध, महिला अपराध, नशा उन्मूलन, नए आपराधिक कानूनों, यातायात नियमों एवं उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दें, ताकि आमजन इन विषयों के प्रति सजग और सुरक्षित बन सकें।

जनजागरूकता स्टॉल में आगंतुकों को विभिन्न अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी के साथ-साथ पम्पलेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं। यह स्टॉल 3 से 9 नवम्बर 2025 तक आमजन के लिए खुला रहेगा। प्रत्येक दिवस एक अलग विषय पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी, जिनमें—साइबर अपराध जागरूकता, महिला एवं बाल अपराध, नशा मुक्ति और अपराध उन्मूलन, नए आपराधिक कानूनों की जानकारी, यातायात प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्य व समापन दिवस पर समग्र प्रस्तुति दी जायेगी।
विशेष आकर्षण के रूप में, 5 नवम्बर को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा साइबर अपराध, महिला/बाल अपराध एवं नशा उन्मूलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक और प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य समाज में व्याप्त अपराधों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना है।