डीएम अंशुल सिंह बोले खनन न्यास निधि से स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की व्यवस्था होगी बेहतर




Listen to this article

अल्मोड़ा
जिलाधिकारी अंशुल सिंह जनपद का सर्वागीण विकास करने और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रहे है। इसी के चलते उन्होंने खनन न्यास निधि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में खनन न्यास प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि खनन न्यास निधि का उपयोग मुख्यतः उन योजनाओं में किया जाएगा, जिनका सीधा लाभ आम जनता को प्राप्त हो।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि खनन न्यास निधि से ऐसे कार्य किए जाएंगे, जो जनसामान्य के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मददगार साबित हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अवस्थापना सुविधाओं की कमी को दूर करना, विद्यालयों में शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना तथा पेयजल आपूर्ति तंत्र को सुदृढ़ बनाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें, जहाँ इन बुनियादी सुविधाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने स्पष्ट किया कि निधि का पारदर्शी और परिणाममुखी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि हर खर्च किया गया रुपया जमीनी स्तर पर विकास में दिखाई दे।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा, “विकास योजनाएँ तभी सार्थक होंगी जब स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में ठोस सुधार दिखाई देगा। प्रशासन का उद्देश्य यही है कि खनन से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो।”

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, खनन अधिकारी राहुल रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।