कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरकी पैडी पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गए थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्वयं हरकी पैडी पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुबह चार बजे से ही हरकी पैडी समेत गंगा के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। हर हर गंगे के जयकारे चारों ओर गूंज रहे थे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान कर पुण्य कमाया। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी से भी निगरानी की जा ही है।