ट्रक की चपेट में आने से दो बहनों की दर्दनाक मौत, जानें पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। एक कम्पनी में डयूटी पर जा रही रिश्ते की दो बहनों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। सिडकुल थाना प्रभारी कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि रानी (21) पुत्री राजपाल और फिरोज(22) पुत्री ओमप्रकाश निवासी नजीबाबाद बिजनौर की रहने वाली है। दोनों बहनें सिडकुल रावली महदूद में किराये का कमरा लेकर रहती थी तथा सिडकुल फैक्ट्री में नौकरी करती थी। शनिवार की सुबह वे डयूटी पर जा रही थी इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हे चपेट में ले लिया और दोनों की दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों का सूचना दे दी है।