पहली क्राइम मीटिंग में दिए लंबित विवेचनाओं पर सख्ती, उत्कृष्ट कार्य पर 45 पुलिसकर्मी सम्मानित
उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने नशा तस्करों को क्षेत्र छोड़ने की सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति संवेदनशीलता और अपराधियों के प्रति पुलिस का खौफ धरातल पर दिखाई देना चाहिए। महिला सुरक्षा के प्रति संजीदगी और अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस की तत्परता दिखनी चाहिए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 पुलिस अधिकारी-कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे पुलिस बल का मनोबल बढ़ा।
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय जनपद पुलिस की पहली मासिक अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में ले रही थी। एसपी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के प्रसार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नशा तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई के लिए चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। आगामी शीतकालीन यात्रा और चारधाम यात्रा-2026 की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान, सुधारात्मक उपाय और नियमित वाहन चेकिंग अभियान—विशेषकर ओवरस्पीड, ड्रिंक ऐंड ड्राइव, ओवरलोडिंग व लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई—के निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण को मजबूत बनाने के लिए बाहरी राज्यों/देशों से आए व्यक्तियों के 100% पुलिस सत्यापन को प्राथमिकता देने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में लंबित विवेचनाओं, समन-वारंट, प्रार्थना पत्रों तथा सीएम/ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। नशा उन्मूलन, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता अभियान को और व्यापक करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर डीजीसी प्रवीन सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी देवमणि पांडेय और एडीजीसी पूनम ने एनडीपीएस, पोक्सो सहित संवेदनशील मामलों की विवेचना में गुणवत्ता सुधारने और साक्ष्य संकलन की आवश्यक तकनीकी बारीकियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
गोष्ठी से पूर्व आयोजित मासिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी उच्चाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों का नियमित मासिक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार, निरीक्षक एसडीआरएफ जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण सहित जिले के सभी थाना/कोतवाली/शाखा प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



