जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया बोली मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता




Listen to this article

न्यूज127, पौड़ी/कोटद्वार
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल में आने वाला प्रत्येक मरीज समय पर, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पाए—यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सीय प्रबंधन बेहतर होना चाहिए।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बेस चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता और हाइजीन को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी स्थिति में गंदगी एवं अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा कि पैथोलॉजी लैब इमरजेंसी सेवाओं के लिए निर्धारित समय तक खुली रहनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीजों को जांच के लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी चिकित्सक की कैंप या बाहरी ड्यूटी लगाई जाती है तो इसकी सूचना कम से कम एक सप्ताह पहले नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए।

बिल काउंटर पर भीड़ की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “मरीजों को लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़े, यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने तत्काल एक अतिरिक्त कर्मी तैनात करने को कहा। चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मशीनों का एएमसी अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा, “मशीनें खराब होने पर उपचार प्रभावित होता है, इसलिए समय पर मरम्मत और सर्विसिंग सुनिश्चित की जाए।”

जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस गैराज और पोस्टमार्टम हाउस के शीघ्र जीर्णोद्धार पर भी बल दिया। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सीसीटीवी, बायोमेट्रिक मशीन और इंटरकॉम सिस्टम की स्थापना/मरम्मत के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि “अस्पताल में उपलब्ध हर सुविधा मरीजों तक सुगमता से पहुँचे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर की गई कार्रवाई का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए।”
अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।