न्यूज 127. हरिद्वार।
इंडियन ओवरसीज़ बैंक की ज्वालापुर शाखा का नया भवन सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रिबन काटकर नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। ऊंची सड़क स्थित नए परिसर में आयोजित समारोह में बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख शशिकांत भारती, शाखा प्रबंधक अरेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, ग्राहक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैंक की कार्यशैली और पारदर्शी व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने अपनी सेवाओं, ग्राहक उन्मुख दृष्टिकोण और विश्वसनीयता के माध्यम से समाज में मजबूत स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता में निरंतर सुधार से आम ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

क्षेत्रीय प्रमुख शशिकांत भारती ने बताया कि बैंक की सभी शाखाएं डिजिटल सेवाओं जैसे मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा आदि के माध्यम से निरंतर प्रगति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की पहचान सदैव “गुड पीपल ग्रो विथ अस” सिद्धांत पर आधारित रही है, जहां ग्राहक सेवा सर्वोपरि मानी जाती है।
शाखा प्रबंधक अरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नया भवन बैंकिंग सेवाओं को और सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान ग्राहकों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सुविधाओं की जानकारी साझा की गई।डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि नया परिसर आधुनिक सुविधाओं, अधिक स्थान और ग्राहक अनुकूल वातावरण से सुसज्जित है, जिससे ग्राहकों को तेज एवं सहज बैंकिंग सेवाएं प्राप्त होंगी।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अरेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश भूसाल, भारत भूषण, अभिषेक तायल, सहायक प्रबंधक मेनका देवी, अंकिता सिंह चौहान, ईशा ज्वेलर्स सहित सुरेंद्र भटेजा, अनिल कुमार चौहान, एनसी जैन, गोपाल अरोड़ा, अनिल कुमार, कुंवरपाल चौहान, सतपाल चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।



