न्यूज 127. हरिद्वार।
जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर, हरिद्वार में वार्षिक उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे।
कार्यक्रम में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष भैया, स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जमदग्नि, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीनू शर्मा, समस्त शिक्षक–शिक्षिकाएं, क्षेत्र के वरिष्ठजन तथा विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत तथा विभिन्न शैक्षिक झांकियों के माध्यम से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों तथा सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।



