मुख्यमंत्री की स्वच्छता पहल का असर, डीएम मयूर दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासन उतरा सड़कों पर




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून के आईएसबीटी परिसर में स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई करने और स्वच्छता का संदेश देने का प्रभाव हरिद्वार में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरित होकर हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ मैदान में उतरा चुका है। जिले में स्वच्छता व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अभियान शुरू किया।

बुधवार सुबह अचानक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सुबह रोडवेज बस अड्डे पहुंचे और सम्पूर्ण परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, यात्रियों की सुविधाओं और अतिक्रमण की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

साफ-सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी का कड़ा रुख
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य प्रवेश द्वार है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में बस अड्डे को साफ-सुधरा रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल ने संपूर्ण प्रदेश में स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा पैदा की है और प्रशासन का दायित्व है कि इस प्रेरणा को धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने सफाई कर्मियों को सुबह, शाम और रात्रि में नियमित सफाई सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

खराब साइन बोर्ड, पोस्टर-बैनर व अतिक्रमण हटाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कई इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड खराब पाए, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बस अड्डे में लगे पोस्टर-बैनर को हटाने और परिसर का रंग-रोगन कर सौंदर्यीकरण करने के भी आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, रोडवेज परिसर के बाहर सड़क किनारे और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम व पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बस अड्डे में पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खराब वाटर कूलर ठीक करने, शौचालयों को हमेशा साफ रखने और रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।
सुलभ शौचालय की खराब स्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।

मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरित अभियान
प्रदेशभर में मुख्यमंत्री की स्वच्छता पहल का प्रभाव तेजी से दिख रहा है। देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा आईएसबीटी में स्वयं सफाई करने के बाद जिला प्रशासन हरिद्वार ने भी स्वच्छता व्यवस्था को नए स्तर पर लेकर जाने की शुरुआत कर दी है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छता अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि जनभागीदारी और प्रशासनिक जिम्मेदारी का संदेश है। धर्मनगरी में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।” प्रशासन की टीमों को सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ हरिद्वार बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे, जिनमें— नंदन कुमार, मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, अभय प्रताप सिंह, एसपी सिटी, कुश्म चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट, शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ सिटी, नरेंद्र गौतम, रोडवेज एजीएम, रिषभ उनियाल, एसएनए, नगर निगम, विनोद, रोडवेज स्टेशन इंचार्ज, आशीष नेगी, देवपुरा चौकी इंचार्ज सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।