न्यूज 127.
गुरूवार की तड़के पुलिस और बदमाशों का चेकिंग के दौरान आमना सामना होने पर मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चलायी तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की ओर से भी फायिरंग की गई। पुलिस की ओर से चली गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से घायल बदमाश समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मेरठ में स्वॉट टीम देहात व थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में सरताज हत्याकाण्ड का उस वक्त सफल अनावरण हुआ जब पुलिस मुठभेड़ में 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये गए। इनमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ, कब्जे से तमन्चा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 20.11.2025 की सुबह स्वॉट टीम देहात व थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा ग्राम जिसौरी मार्ग पर संयुक्त रूप से चैकिंग की जा रही थी। तभी काला आम चौराहा की तरफ से जिसौरा चौराहे की तरफ ग्राम मुण्डाली के जंगल में सड़क पर एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। सदिंग्ध दिखाई देने पर रूकने का इशारा किया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया। पुलिस पार्टी से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान जुल्फे उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई। कब्जे से एक तमंचा 315 बोर जिन्दा कारतूस के साथ बरामद हुआ। इसके अलावा रोहिल पुत्र जाफर निवासी ग्राम जिसौरा, कपिल पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अटौला, मनोज पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अटौला थाना मुण्डाली को गिरफ्तार किया गया। जुल्फे पर 53 और रोहिल पर 24 मुकदमें दर्ज हैं।
घटना का विवरणः- दिनांक 05.10.2025 को अभियुक्तगण जुल्फे उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर, रोहिल पुत्र जाफर, कपिल पुत्र नरेन्द्र सिंह, मनोज पुत्र रामपाल व अन्य द्वारा द्वारा सरताज निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली मेरठ, ग्राम शरीफपुर थाना क्षेत्र सिम्भावली हापुड के जगंल में ले जाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 15.10.2025 को थाना मुण्डाली पर मु0अ0स0-237/2025 धारा-103(1) बीएनएस बनाम रोहिल आदि



