नवीन चौहान,
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चरस बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 25 हजार कीमत की 400 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस की टीम सलेमपुर तिराहे पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक को चैकिंग के लिए रोका। युवक की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सृजन पुत्र मांगे राम निवासी मींगवाली थाना बड़गांव थाना सहारनपुर बताया है।