जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्ती का असर, ह​रिद्वार में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर




Listen to this article

पंतद्वीप मैदान व चमगादड़ टापू से 10 टन कूड़ा एकत्र, जिलाधिकारी स्वयं कर रहे व्यवस्थाओं की भौतिक समीक्षा

न्यूज 127. हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लक्ष्य के तहत दूसरे दिन भी जनपदभर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व दिवस में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात सभी विभागों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, जिसके क्रम में संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष रूप से आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी प्रवेश द्वारों, नगर क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध हो सके।

पंतद्वीप मैदान और चमगादड़ टापू में चला विशेष सफाई अभियान
अपर मुख्य नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी व सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम टीम एवं पर्यावरण मित्रों की सहायता से आज पंतद्वीप मैदान (पार्किंग) तथा चमगादड़ टापू क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 10 टन कूड़ा-कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। मुख्य नगर आयुक्त रुड़की, राकेश चंद तिवारी ने जानकारी दी कि नगर निगम रुड़की क्षेत्र में भी दूसरे दिन सफाई अभियान जारी रहा। मालवीय चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में नालियों की सफाई की गई तथा सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटान का निरीक्षण किया गया।

वन विभाग द्वारा नहर पटरी मार्ग पर स्वच्छता कार्य
एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला ने बताया कि जटवाड़ा पुल–नहर पटरी मार्ग के वन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और झाड़ी कटान का निरीक्षण किया गया। बहादरबाद खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने चिकित्सालयों एवं उनके परिसरों में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण और सफाई कार्य का निरीक्षण किया। रुड़की खंड विकास अधिकारी ने ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं झाड़ी कटान की प्रगति की समीक्षा की। लक्सर खंड विकास अधिकारी परवीन भट्ट द्वारा लाडपुर कलां व रायसी मार्ग क्षेत्र में किए जा रहे साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। खानपुर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र जोशी ने पुरकाजी बॉर्डर–खानपुर क्षेत्र में सफाई एवं झाड़ी कटान की निगरानी की। नारसन खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग नारसन क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

विभागों की सक्रिय भागीदारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर नगर पालिका के सहयोग से कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा न हो, इसके लिए फुटपाथ एवं घाटों पर लगी अवैध दुकानों को हटाया गया। विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं हाथों में झाडू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने जनपद को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जिले के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित कर सभी विभागों द्वारा समन्वित रूप से अभियान को गति दी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी क्षेत्र में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।