पूर्व विधायक की पत्नी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर किया पलटवार, प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप




Listen to this article

हरिद्वार
पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी ने परिवार सहित प्रेस क्लब पहुंचकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व विधायक की पत्नी रविंदर कौर राठौर, पुत्र लकी राठौर और पुत्री दीपिका राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर सुनियोजित तरीके से उनके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं।

“पति बताना झूठ, पहले से शादीशुदा है उर्मिला”—रविंदर कौर राठौर

रविंदर कौर राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उनके पति को अपना पति बता रही हैं, जबकि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका तलाक भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के जरिए सोशल मीडिया पर उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।

राजनीतिक साजिश और संपत्ति हड़पने की कोशिश का आरोप

राठौर परिवार का कहना है कि उर्मिला सनावर एक गहरी साजिश के तहत पूर्व विधायक सुरेश राठौर की राजनीतिक छवि को धूमिल करने के साथ उनकी संपत्ति पर कब्जा जमाने की योजना बना रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वयं को फिल्म अभिनेत्री बताकर शॉर्ट फिल्म और सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से सुरेश राठौर को बदनाम करने की मुहिम चलाई जा रही है।

“पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा”—लकी और दीपिका राठौर

पूर्व विधायक के पुत्र लकी राठौर और पुत्री दीपिका राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी अनर्गल टिप्पणी कर रही हैं। दीपिका ने बताया कि उर्मिला अन्य महिलाओं के प्रति भी सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिख रही है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

न्यायालय और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

रविंदर कौर राठौर ने कहा कि परिवार न्यायालय में भी गुहार लगा चुका है और उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रेसवार्ता में कमला देवी, कविता देवी, प्रताप कुमार सहित कई लोगों ने भी उर्मिला सनावर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की और राठौर परिवार का समर्थन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान राठौर परिवार के कई सदस्य एवं स्थानीय समर्थक मौजूद रहे