त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद पर की थी घोषणा और अब सांसद बनकर किया लोकार्पण




Listen to this article

हरिद्वार
हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्राम औरंगाबाद और आन्नेकी इन दोनों गांवों की विद्युत सप्लाई को रूड़की डिविजन से हटाकर सिडकुल रोशनाबाद से जोड़ने के कार्य का लोकार्पण किया। यह कार्य उनके मुख्यमंत्रित्व काल में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रयासों से मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया था। लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी एवं 11 केवी की नई लाइन फीडर तैयार कर इस परियोजना को पूरा किया गया है। जिसके बाद ग्राम औरंगाबाद एवं आन्नेकी की वर्षों पुरानी विद्युत समस्या का समाधान आखिरकार हो गया है।

ग्राम औरंगाबाद में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि—“जन समस्याओं का त्वरित निवारण भाजपा की प्रथम प्राथमिकता है। यह परियोजना हजारों लोगों को राहत देगी। इस महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने में रानीपुर विधायक आदेश चौहान का प्रयास सराहनीय है।”
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार में रानीपुर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। नई विद्युत लाइन इसका बड़ा उदाहरण है।

विदित हो कि इन दोनों के उपभोक्ताओं को पुरानी व्यवस्था में लो वोल्टेज और ब्रेकडाउन का सामना करना पड़ता था। लगभग 2500 विद्युत कनेक्शन वाले ग्राम औरंगाबाद व आन्नेकी की सप्लाई पहले रूड़की डिविजन के धनौरी उपकेंद्र से संचालित होती थी। लंबी दूरी और पुराने ढांचे के कारण अक्सर लो वोल्टेज तथा खराब मौसम में बार-बार ब्रेकडाउन की गंभीर समस्या सामने आती थी। इन सीमांत गांवों की समस्या को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने छह वर्ष पूर्व सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। तत्काल मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया।

अब इन गांवों की पूरी सप्लाई सिडकुल रोशनाबाद उपकेंद्र से जोड़ दी गई है, जिससे वोल्टेज में गिरावट और बार-बार होने वाली तकनीकी दिक्कतों से ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बिमलेश देवी, ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, नीरज प्रधान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान, अरविंद चौहान, विनीत जौली, उमेश पाठक, चेयरमैन अनिल चौहान, पार्षद विनीत चौहान, नागेंद्र राणा, आशुतोष चक्रपाणी, मगेंद्र सैनी, सभासद वीरेंद्र अवस्थी, हरिओम चौहान, पंकज चौहान, बिन्दर पाल, मुनेशपाल, अरुण चौहान, अभिनंदन गुप्ता, कमल प्रधान, अंकुर मेहता, आलोक चौहान, नवजोत वालिया सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।