न्यूज 127.
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सामने आयी है। उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बतादें उम्र संबंधी बीमारियों के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद घर पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब सोमवार को उनके निधन की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई में मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के घर पर सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी।
धर्मेंद्र का बॉलीवुड में योगदान असाधारण रहा। उनकी करियर की अवधि लगभग छह दशकों की थी और उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में ‘शोले का वीरू, रोमांटिक और एक्शन फिल्मों में उनकी दमदार छवि शामिल है। उनकी सरलता, अभिनय शक्ति और स्क्रीन पर मौजूदगी ने उन्हें सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक प्रतीक बना दिया था। उन्होंने बॉलीवुड में ही मैन की उपाधि हासिल की। उनके दोनों पुत्र सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ ही उनका पौत्र भी फिल्मी दुनिया में नाम कमा रहे हैं।



