न्यूज 127.
अयोध्या में श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा ध्वज फहराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचे। यहां वीआईपी गेट नंबर नंबर-11 से मंदिर में प्रवेश किया।

यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सप्त ऋषि मंदिर, फिर शेषावतार मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन किये। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां पर उन्होंने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में शीश झुकाया।



