नवीन चौहान,
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 15 हजार की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए। पकड़े गए सभी जुआरी नाबालिक है। जिस कारण सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि टिहरी विस्थापित कालोनी में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच नाबालिकों को रंगे हाथों पकड़ा है।