हरिद्वार
राजस्व को हानि पहुँचाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध खनन के विरुद्ध मंगलवार को खनन विभाग ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए लक्सर तहसील क्षेत्र में सात ट्रैक्टर–ट्रॉलियाँ अवैध खनन करते हुए जब्त कीं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने तथा अवैध खनन पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिला खान अधिकारी मौ. काजिम खान ने जानकारी दी कि तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत दूरभाष पर प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर खनन विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सात ट्रैक्टर–ट्रॉलियाँ अवैध रूप से खनन करते हुए पकड़ी गईं। ग्रामीणों के सहयोग से सभी वाहनों को पुलिस चौकी भिक्कमपुर के सुपुर्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और विभाग किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों, वाहन स्वामियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण, राजस्व और जनहित—तीनों के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए प्रशासन इसे रोकने हेतु कठोरतम कदम उठा रहा है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर कार्रवाई संभव हो सके।



