सिडकुल में मोबाइल फोन को लेकर विवाद के बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाई




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र की परमानंद विहार कॉलोनी में मंगलवार को एक नवविवाहिता ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार रानी (22 वर्ष), निवासी काट सराय थाना नागल बिजनौर, का विवाह छह माह पूर्व नगीना निवासी बहादुर से प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। विवाह के बाद दोनों रोशनाबाद क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे।

मंगलवार सुबह बहादुर ने काम पर जाने से पहले रानी से मोबाइल फोन मांगा। दोनों एक ही मोबाइल का उपयोग करते थे। उस समय रानी फोन पर फिल्म देख रही थी, जिसके चलते उसने मोबाइल देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बहादुर गुस्से में घर से काम पर चला गया।

इसी दौरान रानी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शाम को बहादुर घर लौटा तो उसने पत्नी को फंदे से लटका पाया। सूचना पर सिडकुल पुलिस और एएसपी सदर निशा यादव तुरंत मौके पर पहुंचीं।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के लिए मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।