सुरक्षा और पारदर्शिता पर जिलाधिकारी की कड़ी नजर, ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण सम्पन्न




Listen to this article

अल्मोड़ा
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह ने बुधवार को स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षित भंडारण और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का विस्तार से परीक्षण किया।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा प्रणाली, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं तैनात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस में स्थापित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप निरंतर अद्यतन एवं सुचारू रूप से संचालित रहें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुरक्षा और पारदर्शिता पर आधारित है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य होगी।

निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों—भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी—ने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने अधिकारियों को आगामी अवधि में भी सभी सिस्टम को अपग्रेडेड रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।