न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वारन्टीयों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान न्यायालय के आदेशों पर लगातार फरार चल रहे 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश है कि वांरटियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में चार वारंटियों को पकड़ा गया। इनमें एक महिला राजीव नगर कालोनी की रहने वाली है जो आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमें में कोर्ट से वांछित चल रही थी। इसके अलावा गुलजार पुत्र बुन्दु निवासी मोहल्ला चौहानान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, सलमान पुत्र समीम निवासी पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, एक महिला निवासी पिरान कलियर शामिल है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित, कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर, कांस्टेबल सतवीर सिंह, महिला कांस्टेबल हेमलता खत्री शामिल रहे।
कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार



