हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त




Listen to this article

न्यूज127
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 4 से 5 बीघा भूमि में अनधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है। हरिद्वार के मंगलौर तहसील, रुड़की अंतर्गत टांडा रोड–गाधा रोणा रोड क्षेत्र में शमशाद द्वारा यह अवैध कॉलोनी के विकसित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए वाद योजित किया गया। प्राधिकरण द्वारा स्थल पर निरंतर निर्देश दिए जाने के बावजूद अनधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया।

चआरडीए के निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही, मौके पर उपस्थित अनधिकृत निर्माणकर्ता को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भविष्य में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए।

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने कहा है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनधिकृत प्लॉटिंग एवं निर्माण के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।