हरिद्वार/रुड़की।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने मुकर्रम द्वारा लगभग 10 से 11 बीघा भूमि में अनधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है। प्राधिकरण के तमाम निर्देशों के बावजूद अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य किया जा रहा था।
तहसील रुड़की के अंतर्गत पाडली गुर्जर आसफनगर झाल के समीप हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद योजित किया।
प्राधिकरण द्वारा पूर्व में दिए गए निरंतर निर्देशों के बावजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। इसके बाद एचआरडीए की टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए, अन्यथा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने कहा कि शहर के सुनियोजित विकास और नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।



