न्यूज 127.
हैवानियत की दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ओर दो बेटियों की हत्या केवल इसलिए कर दी कि उसकी पत्नी बिना बुर्का पहने अपने मायके चली गई थी। पांच दिन बाद जब घटना का खुलासा हुआ तो हर किसी की रूह कांप गई। आरोपी के पिता ने बेटे पर जब शक जताया तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
घटना जिला शामली की है। यूपी के शामली जिले के कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में पांच दिन से लापता महिला और उसकी दो बेटियों का मामला अब सनसनीखेज हत्याकांड में बदल गया है। पुलिस पूछताछ में कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी फारुख ने कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी ताहिरा और दो बेटियों की हत्या कर उनके शव घर के आंगन में दबा दिए। फारुख ने बताया कि उसने पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन की गोली मारकर हत्या की, जबकि दूसरी बेटी सहरीन की गला घोंटकर जान ले ली। इसके बाद तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से बनाए गए गड्ढे में दबा दिया। इससे पहले फारुख की पत्नी और बेटियां पांच दिन से लापता थीं। फारुख के पिता दाउद ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पूछताछ के दौरान फारुख के बयानों में विरोधाभास सामने आया, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंगन की खुदाई शुरू कर दी है। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों की भारी भीड़ आरोपी के घर के बाहर जुटी हुई है।
हैवानियत: बिना बुर्का पहने मायके गई पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में दबाए



