हरिद्वार।
नए साल 2026 की दस्तक से पहले हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए भरोसे की मजबूत मिसाल पेश की है। शहर कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन रिकवरी’ अभियान के तहत तकनीकी दक्षता और निरंतर प्रयासों से 100 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि एक मोबाइल फोन को हांगकांग तक ट्रेस कर वहां से वापस मंगवाया गया, जिसने हरिद्वार पुलिस की आधुनिक तकनीकी क्षमता को साबित कर दिया।
बुधवार को शहर कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ‘ऑपरेशन रिकवरी’ अभियान चलाया जा रहा है। सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइल संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए न केवल उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे कई राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हांगकांग से मोबाइल की रिकवरी इस अभियान को और भी खास बनाती है।
कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए। इनमें से 100 में 26 मोबाइल स्वामी अन्य राज्यों के निवासी हैं, जो हरिद्वार आकर मोबाइल प्राप्त करने में असमर्थ हैं। ऐसे सभी मोबाइल फोन पुलिस द्वारा कोरियर सेवा के माध्यम से सीधे उनके पते पर भेजे जाएंगे।
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। नागरिकों ने इस पहल को पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, एसआई संजीत कंडारी, चरण सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।



