डीएवी स्कूल देहरादून में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ




Listen to this article

देहरादून।
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में एक विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार गर्ग रहे। डॉ. गर्ग वर्तमान में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे इंडियन जर्नल ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कार्यकारी संपादक, रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ग्लासगो) तथा अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स के फेलो भी हैं।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. गर्ग ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कैंसर से संबंधित व्यापक और उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अब तक अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पत्रिकाओं में उनके 220 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा कैंसर से जुड़ी कई वैश्विक पाठ्यपुस्तकों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक के अनुभव के आधार पर यह स्पष्ट है कि जागरूकता और समय पर जांच से इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

डॉ. गर्ग ने वैश्विक कैंसर आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वभर में करोड़ों लोग कैंसर से पीड़ित हैं और हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु इसी कारण होती है। उन्होंने कहा कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है और इस कार्य में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। शिक्षक बच्चों के माध्यम से परिवार और समाज तक स्वास्थ्य संदेश पहुंचा सकते हैं।

महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता, आत्म-परीक्षण और नियमित जांच के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही बच्चों में होने वाले कुछ कैंसरों की रोकथाम के लिए टीकाकरण (वैक्सीनेशन) को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण से भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।

डॉ. गर्ग ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तंबाकू व नशे से दूर रहने, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने पर विशेष जोर दिया। शिक्षकों ने उनके विचारों को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने डॉ. पंकज कुमार गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आशा जताई।