न्यूज127
हरिद्वार के जगजीपुर में आम का बाग सुसाइड प्वांइट बन गया है। घर से नाराज, प्रेमिका से आहत तमाम मानसिक परेशान युवक इस बाग में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर रहे है। गुरूवार को एक युवक के आत्महत्या करने के बाद से आसपास के लोग इस बाग को सुसाइड प्वाइंट बता रहे है। लोगों का कहना है कि कोई भी आकर इस बाग में आकर पेड़ से लटक जाता है। पुलिस के आने के बाद पता चलता है कि कोई बाग से लटका हुआ है। अब तो डर लगने लगा है।
गुरूवार सुबह कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पुलिस को मांगेराम पुलिस के समीप बाग में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी व चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे मृत युवक को पेड़ से लटका हुआ था। मृतक के परिजन पुलिस के साथ थे। युवक की शिनाख्त संजू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी छतरीवाला कुआं, जगजीतपुर के रूप में पता चली।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजू उम्र करीब 17 साल नशे का आदि था। रात को घर आया और उसने झगड़ा किया। अपने कपड़े फाड़े और आग लगा दी। नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों से बोला कि सुबह बाग मे मिलूंगा। रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे। लेकिन संजू घर नही आया। परिजन बाग में पहुंचे तो संजू पेड़ से लटका हुआ मृत अवस्था में था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फारेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित कर लिए है।
उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी ने बताया कि युवक नशे का आदि था। आत्महत्या का मामला है। पुलिस जांच कर रही है। बताते चले कि इस आम के बाग में आत्महत्या करने का कोई यह पहला मामला नही है। इससे पूर्व भी आत्महत्या के कई प्रकरण इस बाग में सामने आ चुके है। जिसके चलते आस पड़ोस के लोग अब आत्महत्या प्वाइंट बताने लगे है।
जगजीतपुर में आम का बाग बना सुसाइड प्वांइट, पड़ोसी परेशान, हैरान



