एचआरडीए ने 15 बीघा की अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, भूमाफियाओं में हड़कंप




Listen to this article

रुड़की/मंगलौर
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मंगलौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर न्यू एरा के बगल में स्थित भूमि पर विकसित की जा रही लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल की अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण की रुड़की शाखा कार्यालय की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त भूमि पर विपक्षी देवराज एवं अंजार द्वारा बिना वैधानिक स्वीकृति एवं प्राधिकरण की अनुमति के प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एचआरडीए ने नियमानुसार कार्रवाई की गई। पूर्व में नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी रहने पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की।

ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क, प्लॉटिंग, बाउंड्री व अन्य अवैध संरचनाओं को मशीनों की सहायता से ध्वस्त किया। कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों से न केवल नियोजित विकास बाधित होता है, बल्कि आम नागरिकों के साथ धोखाधड़ी भी होती है। एचआरडीए क्षेत्र में बिना स्वीकृति किए गए किसी भी निर्माण या कॉलोनी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह ने आम जनता से अपील की है कि भूमि क्रय करने से पूर्व संबंधित प्राधिकरण से मानचित्र एवं कॉलोनी की स्वीकृति की पुष्टि अवश्य करें, ताकि किसी प्रकार की कानूनी परेशानी से बचा जा सके। प्राधिकरण ने यह भी दोहराया कि नियोजित विकास और कानून का पालन सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।