पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर सेवा और आस्था का संगम




Listen to this article

नवजातों को दिया आशीर्वाद, मां गंगा की पूजा कर की देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना
हरिद्वार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सेवा, संवेदना और आस्था का अनुकरणीय संदेश दिया। इस अवसर पर वे हरिद्वार स्थित महिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं को गर्म टोपी तथा प्रसूताओं को हल्दी वाला पौष्टिक दूध और आयुर्वेदिक च्यवनप्राश वितरित किया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईश्वर से नवजात शिशुओं के स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

अस्पताल में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल परिसर में केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। इसके उपरांत वे हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके स्नेही कार्यकर्ताओं ने अत्यंत स्नेह और आत्मीयता के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके लिए वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र बेहद उपयोगी रहा, जिसकी प्रोडक्टिविटी 111 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि संसद देर रात दो-दो बजे तक चली और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा लिए गए बड़े और दूरदर्शी निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऊर्जा और पर्यावरण से जुड़े जो फैसले किए गए हैं, वे बहुत पहले हो जाने चाहिए थे। प्रदूषण से पूरी दुनिया त्रस्त है और भारत सरकार अब शुद्ध ऊर्जा की ओर बढ़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2047 का भारत पर्यावरण के क्षेत्र में दुनिया को बड़ी राहत देगा।

हरिद्वार के विकास कार्यों पर बोलते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता के लिए अनेक परियोजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। ऑल वेदर रोड, बाईपास रोड, रिंग रोड और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जा रहा है। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बनारस देखा है, वे कल्पना कर सकते हैं कि भविष्य में हरिद्वार एक अनोखा और भव्य शहर के रूप में उभरेगा।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर सुशील चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिनव चौहान, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित, डॉ. विशाल गर्ग, मंडल अध्यक्ष वरुण वशिष्ठ, मोहित चौहान, तरुण चौहान, डॉ. संध्या शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।