संगठन को जमीन पर मजबूत करने वाले नेता को मौका देने की उठी आवाज, 2027 में लक्सर से जीत का दावा
न्यूज127
हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी के लिए लंबे समय तक चुनौतीपूर्ण माना जाता रहा है, लेकिन श्यामवीर सैनी के सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक प्रयासों के बाद इस सीट पर पार्टी की स्थिति में उल्लेखनीय मजबूती देखने को मिली है। राज्यमंत्री रहते हुए श्यामवीर सैनी ने गांव-गांव और घर-घर संपर्क कर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया, जिससे लक्सर क्षेत्र में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा।
समर्थकों ने कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में लक्सर से टिकट का वास्तविक हकदार यदि कोई था, तो वह श्यामवीर सैनी ही थे। हालांकि संगठनात्मक निर्णय के तहत उस समय उनका टिकट लक्सर से काटकर कलियर विधानसभा से दिया गया। सीमित तैयारी के बावजूद श्यामवीर सैनी ने कलियर से मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और लगभग 22 हजार मत हासिल कर भाजपा की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई।
वर्ष 2017 में भी श्यामवीर सैनी ने लक्सर विधानसभा से टिकट की दावेदारी पेश की, लेकिन एक बार फिर उन्हें अवसर नहीं मिला। इसके बावजूद उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करने का कार्य जारी रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी।
अब 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर लक्सर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं और सर्व समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से यह मांग सामने आ रही है कि इस बार श्यामवीर सैनी को लक्सर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाए। समर्थकों का दावा है कि उनकी लोकप्रियता, संगठनात्मक अनुभव और सभी वर्गों में स्वीकार्यता के चलते भाजपा इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज कर सकती है और लक्सर विधानसभा को पार्टी की झोली में डालने में सफल होगी।
वही दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्तमान में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने भी लक्सर विधानसभा में अपने जनाधार मजबूत किया है। उनके समर्थकों भी टिकट की मांग कर रहे है। जबकि लक्सर से दो बार विधायक रह चुके संजय गुप्ता की सक्रियता लक्सर में लगातार है। उनका एक मजबूत जनाधार लक्सर में है। हालांकि 2022 के चुनाव में बड़े कम अंतर से हार के बाद उन्होंने हरिद्वार का रूख किया था। लेकिन दावेदारी की बात करें तो संजय गुप्ता की सक्रियता को कमतर नही आंका जा सकता है। उनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है।



