हरिद्वार के स्वच्छता अभियान में जनता की सीधी भागीदारी, विकास भवन में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम




Listen to this article


हरिद्वार
जनपद में चल रहे वृहद स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब आमजन भी सीधे सुझाव और शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास भवन में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन विकास भवन के विभिन्न विभागों के कर्मियों के आपसी समन्वय से किया जा रहा है। इसके लिए रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कार्यदिवसों में प्राप्त होने वाली सभी सूचनाओं पर समयबद्ध कार्रवाई हो सके। स्वच्छता अभियान से संबंधित किसी भी सुझाव, शिकायत या समस्या के लिए नागरिक मोबाइल नंबर 8273371714 पर संपर्क कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी स्वजल विभाग के सी.एम. त्रिपाठी को बनाया गया है, जबकि इसकी नियमित मॉनिटरिंग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा की जाएगी। कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों तक तुरंत पहुंचाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों से जुड़ी शिकायतें नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों को भेजी जाएंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक, जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर तत्काल निर्देश जारी किए जाएंगे।
कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों और सुझावों की दैनिक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की मंशा है कि स्वच्छता अभियान केवल अल्पकालिक न होकर निरंतर जारी रहने वाला जनआंदोलन बने। इसके लिए जन सहभागिता और जागरूकता को सबसे अहम माना गया है, ताकि हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।