मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा




Listen to this article

हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी से मानवता को झकझोर देने वाली एक अमानवीय घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को कुछ दबंगों ने खंभे से बांधकर लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटा। हैरानी की बात यह रही कि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि किसी ने भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
टना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, लेबर कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र लखमीचंद ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे उनकी माता सुनीता रोज की तरह घर से टहलने निकली थीं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह रास्ता भटक गईं और कॉलोनी के ही एक घर में चली गईं। इसी बात को लेकर कॉलोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश तथा एक अज्ञात महिला ने उन्हें घेर लिया।
आरोप है कि इन लोगों ने सुनीता को खंभे से बांध दिया और फिर लात-घूंसे व डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ समय बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में सुनीता को तत्काल महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया। परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है और इसके बावजूद उसके साथ यह बर्बरता की गई।
धर, रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस को संज्ञान लेना पड़ा। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।