सिडकुल ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी से मोबाइल लूटकर फरार




Listen to this article


हरिद्वार।
सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटना से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे एक कर्मचारी से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित विशाल गुप्ता निवासी सिसावा, थाना रोजा शाहजहांपुर, हाल निवासी डैंसो चौक के पास सिडकुल ने बताया कि 18 दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह शिवशक्ति कंपनी सिडकुल से काम खत्म कर घर लौट रहा था। प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ पर वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे।
आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर विशाल
का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे धक्का देकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे आरोपियों की पहचान करना कठिन हो गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।