हिट एंड रन केस का खुलासा, महिला की मौत का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार




Listen to this article


देहरादून।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देशों पर दून पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना का सफल खुलासा करते हुए महिला की मौत के आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला को टक्कर मारी थी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। घटना 14 दिसंबर 2025 की है।
वादी पवन कुमार गुप्ता की पत्नी सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। राजपुर रोड पर अम्मा कैफे से साईं मंदिर के बीच एक अज्ञात कार चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना राजपुर पर मुकदमा संख्या 233/2025 धारा 105/281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक राजपुर को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। जांच के दौरान दुर्घटना में प्रयुक्त कार मैग्नाइट (UK 07 FD 4507) को ट्रेस कर 18 दिसंबर को वाहन बरामद किया गया। विवेचना में सामने आया कि घटना के दिन वाहन अनमोल यादव चला रहा था, जो पुलिस से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर जयपुर भाग गया था।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार सुरागरसी करते हुए 21 दिसंबर 2025 को आरोपी अनमोल यादव (22 वर्ष), निवासी जाखन, देहरादून को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलबीर सिंह रावत, कांस्टेबल राज सिंह एवं कांस्टेबल दिनेश बिष्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।