सिडकुल में अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सिडकुल के मुताबिक देर रात थाना सिडकुल क्षेत्र में पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। चेकिंग के दौरान श्री राम महाकाल प्रॉपर्टीज के सीमेंट गोदाम के पीछे से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार विधिक कार्रवाई की।