डीएम मयूर दीक्षित की सख्ती के बाद धरातल पर उतरे अधिकारी, हटाया अतिक्रमण




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी धरातल पर उतरे। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में अलकनंदा घाट से सीसीआर के समीप शिव घाट तक सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया गया।
बतादें मंगलवार सुबह जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डामकोठी पर बैठक कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि उनके नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा अलकनंदा घाट से सीसीआर के समीप शिव घाट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान घाट पर लगी अवैध दुकानों, रेहड़ियो, ठेलियों आदि को हटवाया गया। इस दौरान सामान भी जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त रूप से निर्देशित किया गया कि दुबारा अतिक्रमण न करें। यदि दुबारा अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना लगाएं जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि घाटों पर दुबारा अतिक्रमण ना हो तथा साथ ही घाटों पर साफ़ सफाई की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए।