हनी ट्रैप में फंसाकर मांगी रंगदारी, सगे भाई बहन की करतूत आयी सामने




Listen to this article

न्यूज 127.
एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने का दावा कर उसे वायरल करने की धमकी देने वाले सगे भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस तलाश में जुटी है।

घटना जनपद मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक बीती 22 दिसंबर को शानू पुत्र नबाब निवासी कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद हापुड के द्वारा सूचना अंकित करायी गई थी कि एक महिला सीमा पुत्री सुधीर निवासी ग्राम पालीखेडा थाना सरधना जनपद मेरठ ने दिनांक 22.12.2025 को कॉल करके लोहियानगर मण्डी के पास बुलाया और अपने जानने वाले सागर भारती निवासी लोहियानगर के फ्लैट पर ले गयी। कुछ समय पश्चात ही फ्लैट का मालिक व सीमा का भाई अंकित तथा अंकित का एक दोस्त निवासी ग्राम गौठका थाना सरुरपुर जनपद मेरठ व एक अन्य व्यक्ति फ्लैट पर आये। इन सभी ने सीमा के साथ मिलकर कहा कि हमने तेरी वीडियो बना ली है जिसे हम वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उससे 7 लाख रुपये की मांग की। बताया कि उस वक्त मेरे पास 04 हजार रुपये थे जो मैंने उन्हें दे दिये और बाकि इन्तजाम करके देने को कहा। लेकिन मुझे नहीं छोडा मैंने अपने दोस्त रामभूल को भी बुलाया लेकिन पैसे का इन्तजाम न होने के कारण उन्होंने मुझे बन्धक बनाये रखा तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। आवाज सुनकर आस पडौस के लोगों ने आकर मुझे बचाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस घटना में शामिल सीमा पुत्री सुधीर नि0 ग्राम पालीखेडा थाना सरधना जनपद मेरठ और उसके भाई अंकित पुत्र सुधीर नि0 ग्राम पालीखेडा थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है।