न्यूज 127. उत्तरकाशी।
सीमांत क्षेत्र जनपद उत्तरकाशी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांकरी विंटर फेस्टिवल के मंच से यमुनोत्री विधानसभा को वर्षों से लंबित बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने डांडगांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय बड़कोट तक सड़क एवं मोटर पुल निर्माण की घोषणा करते हुए क्षेत्रीय विकास को नई गति देने का भरोसा दिलाया।
यह घोषणा भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए 15 सूत्रीय मांग पत्र के अनुरोध पर की गई। मनवीर चौहान ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं और जिले के अंतिम छोर तक पहुंचकर उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि सीमांत क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क और मोटर पुल के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।
मनवीर चौहान ने कहा कि यदि पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से उतारा गया तो इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र से पलायन पर निर्णायक रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के युवा नेतृत्व और दूरदर्शी विजन के कारण ही यमुनोत्री विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का यह बड़ा कदम संभव हो पाया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क और मोटर पुल की घोषणा से वर्षों से उपेक्षित क्षेत्र को नई पहचान मिली है। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए जो निर्णय लिया है, उससे आम जनता में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह योजना क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी तथा रोजगार, पर्यटन और मूलभूत सुविधाओं को नई गति देगी।
क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों, जनसंपर्क और विधानसभा स्तर पर मुद्दों को मजबूती से उठाए जाने के कारण ही यह बहुप्रतीक्षित मांग साकार हो सकी। लोगों ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं लोगों ने मीडिया प्रभारी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याओं और विकास संबंधी मांगों को लगातार प्रमुखता से उठाया और शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री, विधायक और मीडिया प्रभारी के समन्वित प्रयासों से आने वाले समय में क्षेत्र को और भी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, राज्यमंत्री जगत चौहान, जिला प्रभारी नवीन ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व विधायक मालचंद, जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, हरिमोहन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



