एचआरडीए की टीम ने व्यवसायिक निर्माण किया सील, हड़कंप




Listen to this article


न्यूज127,हरिद्वार
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में रुड़की क्षेत्र स्थित शांतरशाह बरसाना धाम से पहले किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अवैध निर्माण शुभम द्वारा लगभग 50×15 फीट क्षेत्रफल में किया जा रहा था। यह निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति एवं प्राधिकरण की अनुमति के व्यवसायिक उद्देश्य से किया जा रहा था, जो विकास प्राधिकरण के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। शिकायत मिलने के बाद एचआरडीए की टीम ने मौके का निरीक्षण किया, जहां अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।
इसके उपरांत हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से निर्माण स्थल को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
एचआरडीए के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बिना स्वीकृति के किए जा रहे आवासीय अथवा व्यवसायिक निर्माणों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व संबंधित प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।