हरिद्वार।
विवादित मकान को बिना जानकारी दिए बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कनखल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि संपत्ति से जुड़े पुराने दीवानी विवाद को जानबूझकर छिपाया गया और पीड़ित परिवार को गुमराह कर मकान का सौदा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मामला जगजीतपुर क्षेत्र के राजविहार फेस-1 स्थित प्लॉट संख्या डी-2 से जुड़ा है। भीमगोडा निवासी साहिल अग्निहोत्री और उनकी माता कमल अग्निहोत्री ने वर्ष 2013 में यह आवासीय मकान काली प्रसाद साह से 5.78 लाख रुपये में खरीदा था। दो कमरों, रसोई और अन्य सुविधाओं से युक्त इस मकान की रजिस्ट्री 12 अगस्त 2013 को उप निबंधक प्रथम हरिद्वार के समक्ष कराई गई थी। इसके बाद से पीड़ित परिवार शांतिपूर्वक मकान में निवास करता रहा।
पीड़ितों के अनुसार 26 अक्टूबर 2024 को उस समय हड़कंप मच गया, जब न्यायालय के अमीन के साथ कुछ लोग मौके पर पहुंचे और खुद को मकान का वास्तविक स्वामी बताते हुए कब्जे का दावा किया। मामले की जांच में सामने आया कि वर्ष 2007 में इस संपत्ति को लेकर “संगीत कुमार बनाम नीलम आदि” के नाम से एक दीवानी वाद न्यायालय में दायर किया गया था, जिसमें कई विक्रय पत्रों को चुनौती दी गई थी।
यह वाद 31 मई 2016 को निर्णीत हुआ, जिसमें न्यायालय ने संबंधित विक्रय पत्रों को निरस्त कर दिया था। आरोप है कि दीवानी वाद लंबित रहने के दौरान ही पहले नवीन कुमार ने संपत्ति काली प्रसाद साह को बेची और बाद में काली प्रसाद साह ने वर्ष 2013 में साहिल अग्निहोत्री को मकान बेच दिया। पीड़ितों का आरोप है कि संपत्ति विवाद की पूरी जानकारी जानबूझकर छिपाई गई और उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कनखल में विवादित संपत्ति बेचकर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज



