हरिद्वार।
विद्युत चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जबकि बकाया जमा न करने वाले 40 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। अभियान के तहत कुल 3.50 लाख रुपये का बकाया भी वसूला गया।
अधिशासी अभियंता रवि कुमार के निर्देश पर उपखंड अधिकारी ज्वालापुर-1 शिल्पी सैनी के नेतृत्व में यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में अवर अभियंता अक्षय कुमार सिंह सहित विभागीय टीम ने पांवधोई और पीठ बाजार क्षेत्र में अचानक छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
छापेमारी के दौरान 22 घरों में अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी मामलों में दोषियों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने हेतु संबंधित थाने में तहरीर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्युत चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपखंड अधिकारी शिल्पी सैनी ने कहा कि विद्युत राजस्व की सुरक्षा और ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने तथा विद्युत का वैध और सुरक्षित उपयोग करने की अपील की।
अभियान के दौरान लाइन स्टाफ से धर्म सिंह रावत, गणेश, इमरान मलिक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हरिद्वार में बिजली विभाग ने 22 घरों में पकड़ी चोरी, 40 कनेक्शन काटे



