हरिद्वार।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कार चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए धर दबोचा।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में रानीपुर पुलिस टीम देर रात चिन्मय चौक, शिवालिक नगर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक लग्जरी कार सहित दो कारों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। जांच में दोनों चालक शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए गए।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान लग्जरी कार चालक अभिषेक शर्मा जमालपुर कलां, कनखल तथा दूसरी कार चालक बृजेश सिंह निवासी सलेमपुर महदूद, कोतवाली रानीपुर के रूप में हुई है। दोनों का मौके पर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के नशे में वाहन चलाने की पुष्टि हुई।
इसके पश्चात पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत दोनों चालकों को हिरासत में लेते हुए उनकी कारों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई की पुष्टि एसएसआई नितिन चौहान ने की। पुलिस ने कहा है कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस से नही चलेगी यारी, शराब पीकर कार चलाना पड़ेगा भारी, दो चालक गिरफ्तार



