रिजल्ट पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी,

हरिद्वार। वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरित समारोह सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरित करने पहुंचे मुख्य अतिथि भंवर सिंह ने स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने राधाकृष्ण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। जिला संघ चालक के मुख्य वक्ता रोहिताश ने मेधावी बच्चों को शुभकामनायें दी और कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही अच्छे मुकाम पाये जा सकते है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकता है। मुख्य अतिथि भंवर सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूली बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में सेतू का कार्य कर रहा है। वर्ष भर मेहनत करने वाले बच्चों को ही सफलतायें मिलती है। उन्होंने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनायें दी। प्रधानाचार्य रामप्रकाश सिंह ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। जो बच्चे इस वर्ष अच्छे अंक नहीं ला सके वो अगले वर्ष में अपनी कड़ी मेहनत से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि वर्ष भर सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्रियाकलापों के अलावा अन्य गतिविधियों में अध्यापिका कमलेश विल्सन एवं संजू चमोली ने अध्ययनरत बच्चों को अंताक्षरी एवं संगीत की शिक्षा देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया जिसके लिए दोनों अध्यापिकाओं को स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया गया। व्यवस्थापक शेर सिंह एवं महेशचन्द्र काला ने सभी को बधाई दी और कहा कि परीक्षा परिणाम ही पढ़ने वाले बच्चों की असल स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि परीक्षाओं के समय बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छा माहौल देना चाहिये। सभी के सहयोग से बच्चे अपना भविष्य बनाते हैं उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों में बच्चों का चरित्र निर्माण किया जाता है साथ ही बच्चों को शिक्षित कर संस्कारवान बनाया जाता है। समाजसेवी कमल खड़का ने अध्यापकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्ष भर अध्यापक बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ शिक्षित करते है जिसके परिणामस्वरूप भी बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। इस अवसर पर रणधीर सिंह, कमलेश विल्सन, संजू चमोली, केडी गुप्ता, नरेन्द्रपाल, रविन्द्र गोयल, नरेश चौहान, गीता, मोहिनी, शालिनी, निष्ठा, रोली, लता, ज्योति, ममता, गंगा प्रसाद, विनोद ध्यानी, ऋषिपाल, प्रदीप, जितेन्द्र, संजय राजेश, राज आदि ने अच्छे अंक प्राप्त करने वालों स्कूली बच्चों को बधाई दी।