परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के सामने पहुंचा बस अड्डे का मुददा, जानिए पूरी खबर




अनुराग गिरी,

हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव नैयर ने संयुक्त रूप से व्यापारी प्रतिनिधिमण्डल के साथ हरिद्वार पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन सौंपकर बस अड्डे स्थानान्तरण पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने मण्डल के पदाधिकारियों की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लेने का आश्वासन एवं भरोसा दिलाया। जल्द ही बस अड्डे को लेकर स्पष्टीकरण देने की बात कही। व्यापारियों को पूरे तथ्यों के साथ देहरादून मिलने का समय भी दिया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं संजीव नैयर ने ज्ञापन प्रेषित किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि अनैतिक तरीके से बस अड्डे को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है जो किसी भी रूप में सहन नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि व्यापारिक नगरी से बस अड्डे को शिफ्ट करने का निर्णय व्यापारियों के लिए अहितकारी सिद्ध होगा क्योंकि काफी सारे रोजगार बस अड्डे से जुड़े हुए है।

भाजपा जनप्रतिनिधि ट्रैफिक जाम एवं व्यस्तम बाजार व भीड़ होने का बहाना बना रहे है। जबकि हरिद्वार तीर्थनगरी में 24 घंटे यात्री श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। श्रद्धालु भक्त पौराणिक मंदिरों एवं मां गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। ऐसे में किसी भी रूप में बस अड्डे को शिफ्ट करने का निर्णय कहीं से भी तर्कसंगत नजर नहीं आता है। व्यापारियों का रोजगार चौपट हो जायेगा बस अड्डे के करीब सैकड़ों होटल, धर्मशालाएं एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान वर्षो से संचालित है। ऐसे में बस अड्डे को शिफ्ट किया जाना सरासर हरिद्वार की जनता के साथ अन्याय होगा। हरिद्वार के व्यापारियों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मिलकर ज्ञापन सौपा और बस अड्डे को शिफ्ट ना किये जाने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने वालों कमल बृजवासी, जितेन्द्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, प्रीतकमल, राजेश सुखीजा, विपिन चौधरी, आकाश भाटी, रोहित नेगी, अजय वाधवा, जसवंत थरेजा, पंकज सुखीजा, तेजप्रकाश साहू  आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *