शिवालिक नगर पालिका बोर्ड बैठक में 22 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित




Listen to this article

हरिद्वार
शिवालिक नगर पालिका की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को पालिका अध्यक्ष के कक्ष में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की, जिसमें नगर पालिका के सभी 13 वार्डों के सभासदों की सक्रिय उपस्थिति रही। बैठक में क्षेत्रीय विकास, स्वच्छता व्यवस्था, राजस्व वृद्धि और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों पर गहन चर्चा के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु नगर क्षेत्र की स्वच्छता और व्यवस्थागत सुधार रहा।
बैठक के दौरान सभासदों ने साफ-सफाई को लेकर गंभीर चिंता जताई। चर्चा में यह बात सामने आई कि कई लोग चालान से बचने के लिए खुले में कचरा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता प्रभावित होती है। इस पर निर्णय लिया गया कि स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष विजिलेंस टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में दो कर्मचारी नगर पालिका से, एक शासन से तथा एक भेल प्रशासन से शामिल होगा। टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति कचरा फेंकते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सबूत के तौर पर फोटो भी ली जाएगी।
व्यापारिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सभी व्यापारियों के लिए नगर पालिका से लाइसेंस लेना अनिवार्य करने पर भी सहमति बनी। वहीं गृहकर को लेकर सभासदों ने स्पष्ट मत रखा कि जब तक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक गृहकर लगाने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर सभासद अमरदीप रॉबिन ने कहा कि पहले जनता को आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए, उसके बाद ही कर की बात होनी चाहिए।
बैठक में डेयरी और पशुपालन से जुड़ी समस्याओं
पर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने बताया कि कुछ लोग नालियों में गोबर डाल देते हैं, जिससे गंदगी और जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बैठक के समापन पर कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। स्वच्छता, निर्माण कार्य और राजस्व बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शिवालिक नगर पालिका को शीघ्र ही अपना स्थायी कार्यालय मिलने की उम्मीद है। सभासदों ने इस मुद्दे पर विशेष जोर दिया है और संभावना है कि वर्ष 2026 में रोशनाबाद के पास कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध हो जाएगी।
बैठक में सभासद वीरेंद्र कुमार, पंकज चौहान, नूतन वर्मा, हरिओम चौहान, शीतल पुंडीर, बृजलेश, राधेश्याम कुशवाह, गरिमा सिंह, राजकुमार यादव, अमरदीप रॉबिन, रमेश पाठक, अरुणा देवी, दीपक नौटियाल के साथ ईओ तारिक खान और जेई शाहरुख मलिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।