न्यूज 127, नैनीताल।
नए साल से पहले एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 206 खोए मोबाइल ढूंढकर वापस उनके स्वामियों को लौटाकर खुशी की सौगात दी है। करीब 33 लाख रुपये कीमत के ये मोबाइल फोन जब फरियादियों को वापस मिलने तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
जानकारी के अनुसार नवम्बर से दिसम्बर तक नैनीताल पुलिस मोबाईल ऐप तथा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाईल फोन गुम होने की सूचना मिली। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा इनका संज्ञान लेते हुए जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाईल फोन बरामद करने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए। एसपी क्राईम डॉ. जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, अमित कुमार सैनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक, प्रभारी मोबाइल एप्प (साईबर सैल) गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह नवम्बर से दिसम्बर तक IMEI नंबर सीआईईआर पोर्टल के माध्यम से प्रचलन में होना पाया गया।
टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से विभिन्न ब्रांड के 206 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 33,46,200 रुपये लगभग बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए गए। अपना खोया हुआ फोन मिलने पर सभी फरियादी खुशी से झूम उठे, तथा SSP NAINITAL तथा नैनीताल पुलिस का आभार प्रकट किया।
बरामद मोबाईल फोन
आईफोन- 02
सैमसंग- 25
ओप्पो- 42
वन प्लस- 14
रेडमी/ रियलमी- 42
वीवो- 43
पोको- 08
अन्य फोन- 30



