एचआरडीए का अवैध कॉलोनी पर बड़ा एक्शन, जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त




Listen to this article


हरिद्वार
प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत अनधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार के आन्नेकी हेतमपुर क्षेत्र में तथा भगवानपुर क्षेत्र में विकसित की जा रही दो बड़ी अनधिकृत प्लॉटिंग पर प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचआरडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आन्नेकी हेतमपुर, हरिद्वार में शमशाद द्वारा लगभग 10 से 11 बीघा भूमि में बिना मानचित्र स्वीकृति के अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। वहीं भगवानपुर क्षेत्र में सिकन्दरपुर भैंसवाल मार्ग पर, लोहे की फैक्ट्री के सामने अरशद द्वारा लगभग 18 से 20 बीघा भूमि में अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी।
उक्त दोनों मामलों में प्राधिकरण द्वारा संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाद योजित किए गए थे। इसके बावजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा प्राधिकरण के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर निर्माण कार्य जारी रखा गया।
लगातार चेतावनी और नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य बंद न किए जाने पर प्राधिकरण टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान स्थल पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य भविष्य में न किया जाए।
प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अनियोजित और अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।